मप्र के शाजापुर में सुरक्षित नहीं हैं हम, टीआई नहीं कर रहे सुनवाई: होतिराम देवासी
राजस्थान से आदर्श पशुधन कल्याण के प्रदेश अध्यक्ष पहुंचे शाजापुर, एएसपी से की मुलाकात कर बढ़ती भेड़ चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने की मांग की

खबरीराम 24 डॉट कॉम @ शाजापुर
मप्र के शाजापुर जिले में पशु चोर सक्रिय हैं। पुलिस भी इन पर कार्रवाई नहीं करती। शाजापुर में राजस्थान से हर साल भेड़, बकरी, ऊंट व अन्य मवेशियों को चराने के लिए राजथान से गडरिये आते हैं। वे अपने पशुओं को जिले के अलग-अलग स्थानों पर चराकर अपना जीवन निर्वाह करते हैं। राजस्थान में रेगिस्तान होने के चलते उन्हें समीपस्थ राज्यों के जिलों में अपने मवेशियों को चराने के लिए आना पड़ता है।
यहां शाजापुर जिले के अकोदिया थाना, सलसलाई थाना, गुलाना चौकी, बेरछा थाना के साथ में कई क्षेत्रों में उनकी लगभग 40 भेड़े चोरी हो चुकी है। मामले में वह जब संबंधित स्थान पर पहुंचते हैं तो थाना प्रभारियों द्वारा उनकी कोई सुनवाई नहीं किया जाती है। ऐसे में सोमवार को आदर्श पशुधन कल्याण एवं पर्यावरण विकास संस्था राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष होतिराम देवासी शाजापुर पहुंचे और एएसपी से मिलकर जिले में हो रही चोरी की वारदातों पर रोक लगाने की मांग की है। एएसपी ने उन्हें कार्रवाई का आश्वासन दिया है। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष देवासी ने कहा कि अन्य प्रदेशों से ( विचरण करने) शाजापुर जिले में आने वाले लोगों को जिले में राशन भी नहीं मिल रहा है। इस कारण उन्हें यहां भी गुजर-बसर करने में परेशानी हो रही है।