एसआईआर कार्य शतप्रतिशत पूर्ण करने पर बीएलओ एवं सहायक को किया सम्मानित

एसआईआर कार्य शतप्रतिशत पूर्ण करने पर बीएलओ एवं सहायक को किया सम्मानित

ख़बरीराम 24 डॉट कॉम @ शाजापुर

शाजापुर,  भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चलाये जा रहे गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत नगरीय क्षेत्र पानखेड़ी के मतदान केंद्र क्रमांक 97 में एसआईआर कार्य 100 प्रतिशत पूर्ण करने पर नगर परिषद अध्यक्ष  जयप्रकाश अग्रवाल एवं तहसीलदार  संदीप श्रीवास्तव द्वारा नगरपरिषद कार्यालय में बीएलओ आरती माहेश्वरी एवं सहायक  हिमांशु रघुवंशी का पुष्पमाला पहनाकर एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी  बी.एल.पुरबिया, बीआरसी  मनोहर सिंह नागिन, बीएलओ  गोविंद सिंह गुरुदत्ता, उपयंत्री  जितेंद्र कुमार भिलाला, नीना खोयरे,  नरेंद्र सिंह राजपूत, संगीता तिवारी, अभिलाषा जोशी एवं नगर परिषद के कर्मचारी उपस्थित थे।