गायत्री महायज्ञ की महापूर्णाआहूति संपन्न हुई 

गायत्री महायज्ञ की महापूर्णाआहूति संपन्न हुई 

अविरल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के दिव्या संरक्षण में गायत्री शक्तिपीठ शाजापुर द्वारा आयोजित जो 9 कुंडी गायत्री महायज्ञ एवं पावन प्रज्ञा पुराण कथा का चार दिवसीय आयोजन रविवार को संपन्न हुआ 

महापूर्ण आहुति की पूर्व बेला में विराट दीप यज्ञ संपन्न हुआ जिसमें हजारों दीपक को के प्रकाश की उपस्थिति में नगर के स्वच्छता सैनिकों का सम्मान किया गया और उनसे नशा मुक्त जीवन जीने की अपील की गई। इस अवसर पर उनका मंगल तिलक एवं अंग वस्त्र से सम्मान किया

और उनसे नशामुक्त जीवन जीने की अपील की गई इस अवसर पर उनका मंगल तिलक एवं अंग वस्त्र से सम्मान किया गया पुष्पवृति की गई 

महापूर्ण आहुति पर हजारों नागरिकों ने अपनी एक-एक बुराई का परित्याग करते हुए दैनिक जीवन में गायत्री उपासना से जीवन उत्कृष्ट का संकल्प लिया इसके पश्चात युवा चेतना शिविर का आयोजन हुआ जिसमें बड़ी संख्या में उपस्थित युवक युवती को व्यसनमुक्ती फैशन मुक्त जीवन जीते हुए देश धर्म और संस्कृति में योगदान कर अपने जीवन को सार्थक बताने का आह्वान किया गया सभी अंत में सभी के प्रति आभार प्रकट करते हुए पुनीत आयोजन का समापन हुआ