डीआईजी ने किया एसपी कार्यालय का निरीक्षण, थाना प्रभारियों की ली बैठक

डीआईजी ने किया एसपी कार्यालय का निरीक्षण, थाना प्रभारियों की ली बैठक

शाजापुर। डीआईजी नवनीत भिसेन ने गुरूवार को एसपी आफिस पहुंचकर वहां का निरीक्षण किया। जहां उन्होंने जिले के सभी थाना प्रभारियो की बैठक लेकर नए वर्ष की तैयारियों के बारे में बताया। इसके बाद वे मक्सी थाने के लिए रवाना हो गए।

गुरूवार को डीआईजी नवनीत भिसेन लालघाटी स्थित एसपी कार्यालय पहुंचे। वहां उन्होंने एसपी कार्यालय का निरीक्षण किया और अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने जिले के सभी थाना प्रभारियों, एसडीओपी की बैठक ली। उन्होंने सभी अधिकारियों से चर्चा करते हुए कहा कि नए वर्ष में हमें कोई पेंडेंसी लेकर नहीं जाना है। सभी पंेडिंग मामले हैं उनका जल्द से जल्द निराकरण किया जाए। उन्होंने सभी से मामले के निराकरण में आ रही समस्याओं के बारे में पूछा और मार्गदर्शन दिया। उन्होंने सभी को निर्देशित करते हुए प्रोत्साहित किया कि वे पेंडिंग माल, पेंडिंग अपराध सभी इसी माह निराकृत हो ताकि हम लोग कोई पेंडेंसी लेकर नए वर्ष में प्रवेश न करें। मीडिया से चर्चा करते हुए श्री भिसेन ने बताया कि डीजीपी साहब के निर्देश पर वे यहां आए हैं। क्योंकि हर साल दिसंबर माह में हमारा अभियान होता है कि हम नए वर्ष में नए उत्साह के साथ प्रवेश करें ताकि कोई पुराना मामला पेंडिंग न हो। इसके बाद वे मक्सी थाने की ओर रवाना हो गए। वहां भी उन्होंने विवेचकों से चर्चा करते हुए समस्याओं के बारे में जाना और उनका समाधान किया।