न्यायाधीशगण के समक्ष एक दूसरे को माला पहनाकर हमेशा साथ रहने की खाई क़सम 

न्यायाधीशगण के समक्ष एक दूसरे को माला पहनाकर हमेशा साथ रहने की खाई क़सम 

शाजापुर।जिला न्यायालय शाजापुर में लोक अदालत में आज साल 2025 की अंतिम नेशनल लोक अदालत का आयोजन हुआ जिसमें कई प्रकार के मामलों में समझौता हुआ वही इस प्रकार अभिभाषक गण सईद पठान जावेद पठान एवं सावेद पठान की समझाइश से उनकी पक्षकार आरती मालवीय ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से दहेज प्रताड़ना घरेलू हिंसा ,भरण पोषण व अन्य प्रकरण न्यायालय में अपने अभिभाषक सईद पठान के माध्यम से लगाए थे एवं दोनों पति-पत्नी एक वर्ष से अलग रह रहे थे आरती का 1 वर्ष का एक पुत्र भी पिता से अलग रहकर आरती के साथ ही रह रहा था अभय जिसकी वर्ष 1 वर्ष की आयु होकर अपने माता-पिता के बीच में उलझन में रह रहा था आरती ने जिला न्यायालय शाजापुर में विभिन्न प्रकरण अपने पति व ससुराल वालों के खिलाफ लगाए थे जिस पर आज नेशनल लोक अदालत में अभिभाषक सईद पठान जावेद पठान एवं सावेद पठान की समझाइए दोनों पति-पत्नी को एक साथ रहने की कसम दिलवाई जिसमें मुख्य रूप से प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश आनंद कुमार तिवारी व अवधेश कुमार गुप्ता प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय अंजनी नंदन जोशी विशेष न्यायाधीश ,रंजिता राव सोलंकी ,गिरिराज प्रसाद गर्ग ,जितेंद्र कुमार पाराशर ,दिलीप सिंह जी जिला विधिक प्राधिकरण सचिव नमिता बोरासी ,जिला विधिक अधिकारी शिखा शर्मा सीजेएम सुनयना श्रीवास्तव समस्त न्यायाधीश गानों के समक्ष उक्त राजीनामा संपन्न हुआ एवं दोनों पति-पत्नी ने एक दूसरे को माला पहनकर साथ में रहने की कसम खाई प्रकरण इस अनुसार है कि आरती का विवाह 30 अप्रैल 2023 को निर्भय सिंह मालवी से हुआ था एवं आरती ग्राम टांडा उमरोद में ही रह रही थी वर्तमान में अपने पिता के घर धनाना में रहकर पति से विवाद होने पर आरती ने विभिन्न प्रकरण अपने अभिभाषक सईद पठान के माध्यम से दर्ज करवाए थे न्यायालय में विचरण के दौरान दोनों पति-पत्नी को समझाने पर अपने बच्चों को साथ में लेकर के लोग अदालत में राजीनामा प्रस्तुत किया इस अवसर पर सभी न्यायाधीश सेवा विधिक सेवा के अभिभाषक गण सभी अधिकारी कर्मचारी गण मौजूद थे