SHAJAPUR: डीलक्स सुविधा पर लटकता है ‘मनमानी का ताला’
शाजापुर में लोगों की सुविधा के लिए शुरू किए गए डीलक्स सुविधाघर ठेकेदार की मनमर्जी से चल रहे हैं। इन पर नगर पालिका का कोई नियंत्रण नजर नहीं आ रहा। ना तो इनके खुलने का समय निर्धारित है और ना ही बंद होने का। जब मर्जी हो तब ताले खोल दिए जाते हैं और जब मर्जी हो तब ताले लगा दिए जाते हैं। ऐसे में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और स्वच्छ भारत अभियान को पलीता लग रहा है।

दोपहर दो बजे तक नहीं खुले ताले
खबरीराम 24 डॉट कॉम @ SHAJAPUR (MP)
सोमवार को शहर के आधा दर्जन डीलक्स सुविधाघरों में से आधे के ताले दोपहर दो बजे तक नहीं खुले थे। दुपाड़ा रोड, पुलिस लाइन रोड और नईसडक़ पर हरायपुरा स्कूल के सामने वाला डीलक्स सुविधाघर बंद था। ऐसे में जब संवाददाता ने जिम्मेदारों से चर्चा की तो पुलिस लाइन रोड वाला सुविधाघर तो खुल गया, लेकिन दुपाड़ा रोड और हरायपुरा स्कूल के सामने वाला सुविधाघर बंद ही था। आसपास के लोगों ने चर्चा में बताया कि इनका खुलने का कोई समय निर्धारित नहीं है। कई बार तो ये सुविधाघर दिन-दिनभर खुलते नहीं है। आसपास कोई और सुविधा नहीं होने पर लोगों को शौचालय और मूत्रालय के लिए परेशान होना पड़ता है।
हरायपुरा स्कूल के सामने वाले सुविधाघर पर ताला लगा था।
ठेके पर है सुविधाघर
स्वच्छ भारत अभियान के तहत लाखों रुपए खर्च कर शहर में डीलक्स सुविधाघरों का निर्माण किया गया था। इनका संचालन ठेेके के आधार पर हो रहा है। शुरुआत में यह सुविधा ठीक रही, लेकिन समय के साथ-साथ इसे भी लापरवाही और मनमानी की हवा लग चुकी है। तभी तो इनका नियमानुसार संचालन नहीं हो रहा है। अपनी सुविधा के हिसाब के ठेकेदार के कर्मचारी इनके ताले खोलते और बंद करते हैं।
Read this... SHAJAPUR: शिक्षा के मंदिर में राष्ट्रीय ध्वज का अपमान, शिक्षकों को नोटिस देकर बचने की कोशिश में स्कूल संचालक
सफाई भी नहीं
शर्तों के मुताबिक डीलक्स सुलभ कॉम्प्लेक्स के रखरखाव का जिम्मा ठेकेदार कंपनी के पास ही है। ऐसे में यहां साफ-सफाई और साबुन, पानी का इंतजाम भी उक्त कंपनी को ही करना है, लेकिन शहर के सुविधाघरों पर नजर दौड़ाएं तो यहां ऐसे कुछ इंतजाम नजर नहीं आ रहे। यहां यूरिनल में लगाए पाइप टूट चुके हैं। इनमें पानी भी नहीं आता। ऐसे में यूरिनल का इस्तेमाल करने के बाद वहां सफाई नहीं हो पा रही। ऐसे में इनमें गंदगी पसरती जा रही है। नगर पालिका अमला इस तरफ ध्यान तक नहीं दे रहा है। स्वच्छता सर्वेक्षण के दौरान सर्वे दल सुविधाघरों की सफाई के आधार पर भी नंबर देता है। ऐसे में शाजापुर के हिस्से के नंबर कटना तय है। इसका असर शाजापुर की रैंकिंग पर भी होगा।
दुपाड़ा रोड तिराहे पर बना सुविधाघर भी आए दिन बंद रहता है।
Read this.... Taste of Malwa: तोलाराम की कचौरी.... यह नाम नहीं, शाजापुर का ब्रांड है...
शाम ढलते ही लग जाता है ताला
इधर, शाम के सात बजे के बाद इन सुविधाघरों पर ताला लग जाता है। ऐसे में इस समय के बाद किसी को सुविधाघर जाने की जरूरत पड़ती है तो उसे निराशा ही हाथ लगती है। दुपाड़ा रोड स्थित सुविधाघर तो आए दिन बंद ही रहता है। यहां शटर के अंदर ही मूत्रालय है। ऐसे में लोग इस सुविधाघर के आसपास ही लघुशंका करते नजर आते हैं। यही स्थिति टंकी चौराहा स्थित सुविधाघर की भी है। यहां भी शाम 7 से 8 बजे के बीच ताला लगा दिया जाता है। लोगों का कहना है कि सुविधाघर तो देर रात तक चालू रहना चाहिए। शाम के बाद भी बाजारों में भीड़ रहती है। ऐसे में सुविधाघर बंद होने से कई बार लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।
सुधार करवाते हैं
- सुविधाघर में सफाई और पानी के इंतजाम करने के निर्देश अमले को दिए हैं। वे निरीक्षण कर कार्रवाई करेंगे। साथ ही सुविधाघर के खुलने और बंद करने का समय भी निर्धारित है। अगर ठेकेदार कंपनी इसका पालन नहीं कर रही है तो उस पर सख्त कार्रवाई करेंगे।|
-राकेश चौहान, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, शाजापुर