सारसी खेड़ा में फांसी के फंदे पर लटका मिला युवक का शव, शनिवार को होगा शव का पोस्टमार्डम
किशोर सिंह राजपूत शाजापुर
शाजापुर के मोहन बड़ोदिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सारसी खेड़ा में शुक्रवार शाम करीब 5 बजे एक युवक का शव फांसी के फंदे पर लटका उसके घर में मिलने से सनसनी फैल गई। ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना दिए जाने के बाद मोहन बड़ोदिया पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को फांसी के फंदे से नीचे उतारकर तत्काल मोहन बड़ोदिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस के अनुसार मृतक की उम्र करीब 18 से 19 वर्ष बताई जा रही है। मृतक की पहचान मनीष पिता भेरूलाल, निवासी सारसी खेड़ा के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मौके पर एकत्र हो गए। युवक द्वारा आत्महत्या किए जाने का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है। मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ है।
मोहन बड़ोदिया थाना प्रभारी प्रेम किशोर व्यास ने बताया कि मामले में मर्ग कायम कर लिया गया है और सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। फिलहाल युवक के शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पोस्टमार्टम रूम में सुरक्षित रखा गया है। शनिवार सुबह विधिवत कानूनी प्रक्रिया और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

